भोपाल। बिजली फॉल्ट एवं बिल संबंधी शिकायतें टोल फ्री नंबर 1912 और 0755-2551222 के साथ ही मोबाइल एप ‘उपाय (UPAY) पर भी दर्ज होंगी। इस एप से सीधे उपभोक्ता अपनी शिकायत कॉल सेंटर में दर्ज करा सकते हैं। कंपनी द्वारा एप के जरिए उपभोक्ताओं को बिजली बिल भुगतान के अलावा विद्युत अवरोध एवं बिलिंग संबंधी शिकायतें दर्ज कराने की सुविधा उपलब्ध कराई गयी है।
भोपाल। राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा है कि राज्य सरकार हर नागरिक की समस्याओं के निराकरण और पात्र लोगों को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए हर ग्राम पंचायत में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान में शिविर लगा रही है।
भोपाल। मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान का जायजा लेने ग्वालियर पहुँचे प्रदेश के वित्त एवं वाणिज्यिक कर मंत्री जगदीश देवड़ा ने डबरा के सरकारी अस्पताल और अनुसूचित जाति जूनियर छात्रावास का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने छात्रावास में अनुसूचित जाति की बालिकाओं के बीच बैठ कर उनके हालचाल जाने। साथ ही सरकार द्वारा छात्रावास में दी जा रहीं सहूलियतों और भोजन व्यवस्था इत्यादि के बारे में जानकारी ली।
भोपाल। मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान का जायजा लेने ग्वालियर पहुँचे प्रदेश के वित्त एवं वाणिज्यिक कर मंत्री जगदीश देवड़ा ने डबरा के सरकारी अस्पताल और अनुसूचित जाति जूनियर छात्रावास का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने छात्रावास में अनुसूचित जाति की बालिकाओं के बीच बैठ कर उनके हालचाल जाने। साथ ही सरकार द्वारा छात्रावास में दी जा रहीं सहूलियतों और भोजन व्यवस्था इत्यादि के बारे में जानकारी ली।
भोपाल। मध्य प्रदेश में हुक्का बार पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी शुरू हो गई है। प्रदेश सरकार ने इस पर काम शुरू कर दिया है. सबसे पहले अवैध हुक्का बार बंद किए जाएंगे। राज्य सरकार हुक्का बार पर प्रतिबंध लगाने के लिए नियम में जरूरी संशोधन करने जा रही है। आवश्यक संशोधन के जरिए हुक्का बार चलाने पर जुर्माना और सजा बढ़ाने का प्रावधान रहेगा।
भोपाल। राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कहा है कि कीर्ति स्तंभ की स्थापना अतीत से प्रेरणा लेकर भविष्य के निर्माण के लिए आत्म-चिंतन और आत्म-अवलोकन का प्रसंग है। यह भावी पीढ़ी को देश भक्ति, समाज सेवा के लिये सदैव समर्पित रहने की प्रेरणा और प्रोत्साहन देने की अनुकरणीय पहल है। राज्यपाल श्री पटेल छतरपुर जिले के बड़ामलहरा क्षेत्र में तीर्थधाम सिद्धायतन द्रोणगिरि में कीर्ति स्तंभ अनावरण कार्यक्रम को आज राजभवन से वर्चुअली संबोधित कर रहे थे।
भोपाल। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा है कि वित्त सेवा के अधिकारी-कर्मचारियों ने कोरोना काल के विषम समय में अर्थव्यवस्था के बेहतर प्रबंधन में महत्वपूर्ण योगदान दिया। वित्त मंत्री यहाँ मध्यप्रदेश वित्त सेवा अधिकारियों के दो दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन एवं मिलन समारोह को संबोधित कर रहे थे।
भोपाल। मध्यप्रदेश में उज्जैन रेलवे स्टेशन से महाकाल मंदिर तक 2 किलोमीटर लम्बाई के रोप-वे टेंडर को 209 करोड़ रूपये की मंजूरी दी गई है। इसके निर्माण से रेलवे स्टेशन से महाकाल मंदिर तक की दूरी 5 मिनट में तय होगी।
भोपाल। नि:शक्तजन कल्याण आयुक्त संदीप रजक ने बताया कि प्रदेश में पहली बार दिव्यांगजन और गंभीर बीमारियों से पीड़ितों के उपचार के लिये डिंडोरी जिले के बरगाँव में रविवार को तहसील स्तर पर एक दिवसीय शिविर के साथ चलित न्यायालय भी लगाया गया। शिविर में बड़ी संख्या में दिव्यांगजन आये। इनका स्वास्थ्य परीक्षण कर व्हील चेयर, ट्राइसिकिल, श्रवण यंत्र और अन्य कृत्रिम उपकरण प्रदान करने के साथ उनकी समस्याओं का भी समाधान किया गया।
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि संबल योजना के प्रावधानों की जानकारी जनपद तथा पंचायत स्तर पर उपलब्ध कराई जाए। मुख्यमंत्री जन कल्याण (संबल ) योजना तथा कर्मकार कल्याण मंडल की योजना से सभी पात्र व्यक्तियों को जोड़ने के लिए राज्य स्तर से जिला और ग्राम – वार्ड स्तर तक प्रभावी गतिविधियाँ संचालित की जाएँ। मुख्यमंत्री श्री चौहान 12 अक्टूबर को रायसेन के दशहरा मैदान में संबल और भवन संनिर्माण श्रमिक हितग्राहियों को अनुग्रह सहायता राशि के अंतरण कार्यक्रम के लिए जारी तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे।
भोपाल। मध्यप्रदेश में गाँवों को सौर ऊर्जा से बिजली की आपूर्ति के लिये आत्म-निर्भर बनाने के लिये ‘’सूर्य शक्ति अभियान’’ की शुरूआत की गयी है। देश में इस तरह का अनूठा अभियान शुरू करने वाला मध्यप्रदेश पहला राज्य है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सौर ऊर्जा के क्षेत्र में देश को आत्म-निर्भर बनाने के सपने को पूरा करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है। ग्राम पंचायतों में सोलर ऊर्जा को बढ़ावा देते हुये गाँव की स्ट्रीट लाईटें, नल-जल प्रदाय, कार्यालयों में और अन्य कामों में सोलर बिजली का उपयोग किया जायेगा।